मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है. ताजा मामला मुंबई का है. यहां संदीप तिवारी नामक एक शख्स को एमएनएस चीफ पर अमर्यादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने संदीप तिवारी से ज्यादती की है और उसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई. संदीप को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई.

दरअसल, संदीप तिवारी ने फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ता आक्रामक हो गये. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने इस मसले पर कहा कि लोकतंत्र मे टिप्पणी करने का सबको अधिकार है, लेकिन ये अमर्यादित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर गलत टिप्पणी करता है तो उसे सबक सिखाया जायेगा.

बता दें कि एमएनएस ने इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. महाराष्ट्र में इस बार चार चरणों में लोकसभा का चुनाव हुआ. यहां अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को हुआ था. देश में सात चरणों में इस बार चुनाव हो रहा है. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया

EC ने एक और मामले में पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, अब तक 6 मामलों में दे चुका है राहत

J&K: महबूबा मुफ्ती की अपील- रमजान के दौरान सीजफायर का एलान करे सरकार

देखें वीडियो-