चंडीगढ़ः किरण खेर ने दाखिल किया नामांकन, हलफनामे में बताया- अपने पति से हैं अमीर
एजेंसी | 26 Apr 2019 08:17 AM (IST)
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में किरण खेर ने बताया है कि उनका चल संपत्ति 16.97 करोड़ और अचल संपत्ति 13.91 करोड़ रुपए है.
चंडीगढ़: अभिनेत्री से राजनेता बनी चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार किरण खेर अपने पति अनुपम खेर से ज्यादा अमीर हैं. नामांकन पत्रों के साथ दाखिल अपने हलफनामे में चंडीगढ़ से सांसद किरण ने अपनी संपत्ति 30.88 करोड़ रुपये बताई है जो उनके पति से करीब दोगुनी अधिक है. किरण ने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 16.97 करोड़ और अचल संपत्ति 13.91 करोड़ रुपए बताई है. उन्होंने घोषणा की है कि उनके पति अनुपम के पास चल संपत्तियों समेत 16.61 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बता दें कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, कहा- दो लोगों की सेना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी सत्य परीक्षण: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- बिहार में जहां जाओ, पक्की सड़क मिलेगी