Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. इस चरण में देश की 12 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 95 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के मतदान में केंद्र की मोदी सरकार के चार मंत्रियों की किस्मत दांव पर है. आज इन चारों केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. आइए जानते हैं ये चार मंत्री कौन-कौन हैं
1-डीवी सदानंद गौड़ा
केंद्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन और सांख्यिकी मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा बेंगलूरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं और उनका कड़ा मुकाबला राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री कृष्णा बैरेगौड़ा से है.
2-जुएल ओराम
बीजेपी प्रत्याशी जुएल ओराम इस बार सातवीं बार मैदान में हैं. वह ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वह मोदी कैबिनेट में जनजातीय मामलों के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार वर्ष 1991 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1998, 1999, 2004 तथा 2014 में चुनाव जीता. वर्ष 2009 में उन्हें कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल से हार का सामना करना पड़ा. ओराम ने अब तक छह चुनाव लड़ा है, जिसमें चार बार जीत हासिल हुई और दो बार हारना पड़ा.
3-डॉ. जितेंद्र सिंह
जम्मू संभाग की ऊधमपुर-डोडा संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. साल 2014 के चुनाव में वह कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद को हराकर सांसद बने थे. इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर विक्रमादित्य सिंह को उतारा है.
4-पोन राधाकृष्णन
केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन बीजेपी के कन्याकुमारी से प्रत्याशी हैं और उनकी किस्मत इस बार दांव पर है. बता दें कि तमिलनाडु की कन्याकुमारी एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है, जिस पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष एच वसंतकुमार को उतारा है.
यह भी देखें