नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दस्ते के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने अब तक कर्नाटका से 78,84,34,362 रुपये की संपत्ति जब्त की है. कुल जब्ती में नकद, सामग्री, शराब, नशीली दवा आदि शामिल हैं.

जब्त किए संपत्ति में 16,07,23,122 कैश, 18093.569 लिटर शराब जिसकी कीमत 63,27,019.06 रुपये हैं जबति किए गए हैं. इसके अलावा 137 किलो नशीली दवा जिसकी कीमत 6,62,200 रुपये है. वहीं अन्य आइटम जिसकी कुल कीमत 3,71,65,447 रुपये है उसको जब्त किया गया है.

बता दें कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में निगरानी रख रही है. इस दौरान निगरानी दस्ते के अधिकारी और आयकर विभाग मिलकर कई ठिकानों पर छापा मार रहे हैं.

यह भी देखें