Lok sabha election 2019: नाराज कांग्रेस विधायक ने उठवा लीं पार्टी दफ्तर से 300 कुर्सियां
एजेंसी | 27 Mar 2019 08:14 AM (IST)
लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार ने स्थानीय कार्यालय से 300 कुर्सियां उठवा लीं.
औरंगाबाद: लोकसभा का टिकट कटने से संभवतया गुस्साए हुये कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार ने अपने समर्थकों की मदद से मंगलवार को पार्टी के स्थानीय कार्यालय से 300 कुर्सियां उठवा लीं. सिलोद से विधायक सत्तार ने कहा कि वे पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने दावा किया कि कुर्सियों पर उनका मालिकाना हक है. कुर्सियां न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक राकांपा के दफ्तर में हुई. सत्तार को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें औरंगाबाद सीट से लोकसभा का टिकट देगी लेकिन इस सीट पर विधान परिषद् सदस्य सुभाष झंबाद को टिकट दिया गया जिससे सत्तार शायद नाराज हो गए. यह भी देखें