नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मतदान के खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस के लिए बुरी खबर लाए हैं. कांग्रेस को उन राज्यों में भी हार का सामना करना पड़ रहा है जहां छह महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. ऐसे तीन राज्य जहां हाल में ही कांग्रेस ने विधानसभा में शानदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद की जा रही थी कि वहां की विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन का असर लोकसभा चुनाव में भी पड़ेगा और कांग्रेस इन राज्यों में ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी, लेकिन एग्जिट पोल में ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा.

कांग्रेस ने अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी, लेकिन एग्जिट के आंकड़े कह रहे हैं कि विधानसभा का मैजिक पार्टी लोकसभा में कायम रखने में असफल नजर आ रही है.

राजस्थान

सूबे में लोकसभा की 25 सीटें हैं. एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 19 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. यानि कांग्रेस सत्ता में होने के बावजूद बड़ी हार का सामना कर सकती है.

हालांकि, विधानसभा चुनाव के नतीजों से इस आंकड़े को समझें तो नतीजे बिल्कुल अलग आने चाहिए थे. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर साल 2018 के दिसंबर में चुनाव हुआ था. बीजेपी की सत्ता को कांग्रेस ने यहां उखाड़ फेंका था. कांग्रेस ने अकेले दम पर यहां 100 सीटें जीती थी. वहीं बीजेपी 73 सीटों पर सिमट गई थी. निर्दलीय के खाते में 13 सीटें गई थी. वहीं, बीएसपी 6, आरएलपी 3, सीपीएम 2, बीटीपी 2 और आरएलडी को 1 सीट मिली थी.

इसे ऐसे समझें कि राज्य की 25 लोकसभा और 200 विधानसभा सीटों की तुलना में औसत निकाले तो एक लोकसभा सीट 8 विधानसभा सीटों के बराबर आती है. इस हिसाब से कांग्रेस की विधानसभा में जीती गई 100 सीटों को 8 से भाग देने पर पता चलता है कि 12 से 13 लोकसभा सीटें कांग्रेस को मिलनी चाहिए थी. लेकिन एग्जिट पोल में उसे सिर्फ 6 सीटें मिलती हुई दिख रही है. यानि उसे 6 से 7 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है.

वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 73 सीटों पर जीती दर्जी की थी यानि उसे 9 लोकसभा सीटें मिलनी चाहिए थी लेकिन वह एग्जिट पोल में 19 सीटें जीतती हुई दिख रही है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें है. एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 07 सीटें जा सकती हैं. यहां कांग्रेस को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव की तरह ही जनता लोकसभा में भी वोट देगी मगर ऐसा होता हुआ एग्जिट पोल में नहीं दिख रहा है.

राज्य की 29 लोकसभा और 230 विधानसभा सीटों की तुलना में औसत निकाले तो 7.9 आता है. यानी अगर कांग्रेस को मिले 114 विधानसभा की सीटों और लोकसभा की 29 सीटों की औसत से भाग देने पर कांग्रेस को राज्य में 14 सीटें मिलनी चाहिए थी. वहीं एग्जिट पोल में केवल सात सीटें जाती हुई दिख रही है यानि यहां कांग्रेस को 7 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. वहीं बीजेपी को विधानसभा में 109 सीटें मिली थी यानि इस हिसाब से उसे लोकसभा की 13 सीटें मिलनी चाहिए थी लेकिन अनुमान में उसे 22 सीटें मिल रही है यानी वह फायदे में है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की झोली में सिर्फ 5 सीटें जा सकती हैं. वहीं बीजेपी को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 00 सीटें जाने का अनुमान है.

राज्य की 90 विधानसभा और 11 लोकसभा सीटों की तुलना में औसत निकालने पर 8.18 आता है. यानि अगर कांग्रेस को विधानसभा में मिले 68 सीटों की बात करें तो उसे लोकसभा चुनाव में 8 सीटें आनी चाहिए. एग्जिट पोल में उसे सिर्फ 5 सीटें मिलती हुई दिख रही है, यानि उसे यहां भी 3 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. वहीं बीजेपी को विधानसभा में 15 सीटें आई ती तो उसे लगभग दो लोकसभा सीट मिलने का अनुमान ता लेकिन एग्जिट पोल में उसे 11 में से 6 सीटों पर जीत मिल रही है.

यह भी देखे