नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर बीजेपी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से पूछा कि वह राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्य जहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है वहां चुनाव प्रचार के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं और एसपी-महागठबंधन को कमजोर करने के लिये यहीं प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को प्रियंका गांधी के रोड शो आयोजित होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘प्रियंका दिल्ली में प्रचार कर अपना समय खराब कर रही हैं. दोनों भाई-बहन राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिये क्यों नहीं जा रहे हैं जहां कांग्रेस की बीजेपी से सीधी टक्कर है.’’

आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की ताकत को कांग्रेस कमजोर करने का काम कर रही है. बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. यहां आप ने कांग्रेस से गठबंधन की तमाम कोशिश की लेकिन यह नहीं हो सका. अब यहां से कांग्रेस, आप और बीजेपी तीनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के लिए सिफारिश किये गये 2 जजों के नाम कॉलेजियम को लौटाए: सूत्र

ममता बनर्जी बोलीं, PM मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का तमाचा, सुषमा ने कहा- आपने हदें पार कर दी तेजप्रताप यादव का फिर जागा 'भाई प्रेम', कहा- तेजस्वी मेरी हिम्मत, मेरा सहारा दिल्ली: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली आज, प्रियंका गांधी करेंगी शीला दीक्षित के लिए रोड शो देखें वीडियो-