बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है. बघेल ने टुण्ड्रा नगर पंचायत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जब साल 2001-02 के दौरान राज्य के बिलाईगढ़ में रहती थीं तब उन्होंने शैलेंद्र देवांगन नामक एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था. उन्होंने दावा किया कि वह कवर्धा में भी मारपीट की घटना में शामिल रहीं हैं.
ऐसे लोग साधु नहीं हो सकते- बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में संबोधन के दौरान कहा कि साधू कैसे चाकू चला सकती है. ऐसे लोग साधु नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी को कोई और उम्मीदवार नहीं मिला.
बघेल ने प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि करकरे को भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया है. उन्हें पूरा देश सलाम करता है. सभा के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बिलाईगढ़ के लोग उन्हें बेहतर जानते हैं. क्योंकि उनके जीजा जी भदौरिया वेयर हाउस में काम करते थे. ठाकुर उनके यहां रहती थी. लोगों ने बताया कि उसने यहां शैलेंद्र देवांगन के सीने में चाकू मारा था.
देश से माफी मांगे मोदी और शाह- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद हेमंत करकरे के बारे में जिस प्रकार से ठाकुर ने बातें कही है उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान दिया है उसकी सब लोगों ने निंदा की है और हम भी उसकी निंदा करते हैं. इस बीच बीजेपी ने मुख्यमंत्री बघेल पर चुनावी लाभ लेने के लिए गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि यह गलत आरोप है. इस तरह का कहीं कोई विषय नहीं है. जो विषय मध्य प्रदेश का है वह देश की जनता के सामने है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जनता के सामने अपना वक्तव्य दिया था और उसे वापस ले लिया है. प्रकरण वहीं समाप्त हो गया है. केवल चुनावी लाभ के लिए मुख्यमंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. करकरे को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्षी दलों ने साध्वी के बयान की निंदा की थी.
यह भी पढ़ें-
दिग्विजय बोले- हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं, बाद में ट्विटर पर लिखा- सनातन हिंदू धर्म पर गर्व हैशहीद हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी कर फंसीं साध्वी प्रज्ञा, EC के नोटिस का आज देना होगा जवाब
AAP से गठबंधन को लेकर हां-ना के बीच बोलीं शीला दीक्षित- दिल्ली में सातों सीटें जीतेगी कांग्रेस महागठबंधन पर मोदी का तंज, कहा- SP-BSP की दोस्ती टूटेगी, 23 मई की तारीख तय अबतक की बड़ी खबरें देखें-