Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. 2014 के नतीजों के आधार पर देखा जाए तो चौथे, पांचवें और छठे चरण की तरह आखिरी चरण की सीटों में भी बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए दूसरे दलों पर भारी पड़ता नज़र आता है. 2014 में एनडीए के मुकाबले यूपीए बेहद ही कमजोर स्थिति में था.


2014 में बीजेपी 59 सीटों में से 33 पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का का आंकड़ा 40 तक पहुंच गया था. बीजेपी के अलावा उसके सहयोगी अकाली दल को पंजाब में 4 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बिहार में आरएलएसपी 2 सीटें और यूपी में अपना दल एक सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. हालांकि अब आरएलएसपी यूपीए में शामिल हो गई है.


इस चरण की 59 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 3 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. आम आदमी पार्टी ने 2014 में चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए पंजाब में चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चरण में बंगाल में जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 9 पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली थी.


बिहार में आखिरी चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है, उनमें से एक पर 2014 में नीतीश कुमार की जेडीयू को जीत मिली थी. शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा 2014 में दो सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी.


आखिरी चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग