नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र जारी करते समय मंच पर बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एकत बार फिर मोदी सरकार बहुमत हांसिल करने वाली है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले कहा, '' मैं आज साल 2014 की याद दिला रहा हूं. उस वक्त हम एक संक्लप पत्र लेकर आपके सामने आए थे और देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. 2014 से 2019 की विकास की यात्रा स्वर्ण कालों में है. गैस, घर बिजली और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी चीजों पर हमने सफलता पाई है.''
अमित साह ने आगे कहा, '' देश की अर्धव्यस्था में बेहतरीन सुधार हुए और देश की अर्थव्यस्था को पटरी पर लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं.''
अमित शाह ने आगे कहा, '' आज देश के अधिकांश घरों में बिजली है. 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय हैं, 7 करोड़ गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिये गये हैं, 50 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है. '' उन्होंने आगे कहा, ''हमने ढेर सारे कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए. देश की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. आतंक के कार्रवाई के लिए मोदी सरकार ने हर मोचर्चे पर सफल रही है. आज दुनिया भर में देश का गौरव बढ़ा है. आज कोई भी महत्वपूर्ण मसला हो इसके मायने पूरी दुनिया के अंदर बदले हुए नजर आते हैं. देश के 125 करोड़ लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. एक पारदर्शी सरकार कैसी हो सकती है. मोदी सरकार ने देश को एक वैश्विक शक्ति बनी.''
अमित शाह ने आगे कहा, '' नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल में 50 से ज्यादा बड़े फौसले लिए जो एक रिकॉर्ड है. कांग्रेस के शासन में जो निराशा जन्मी थी उसके बाद 2014 से 2019 तक आशा अपेक्षा में बदल गई है. काफी कुछ अच्छा हुआ. 2019 का चुनाव अपेक्षा का चुनाव होने वाला है. मोदी जी के नेतृत्व में लोगो की अपेक्षा की सरकार बनेगी. NDA के दल 2022 तक 75 संकल्प पूरा करेंगे.''
यह भी देखें