नई दिल्ली: बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले पांच साल का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है उसमें जनता से किए गए वादों की घोषणा की.

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई वादे किए हैं. आइए देखते हैं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए क्या- क्या वादे किए हैं.

1- किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को मिलेगा. 2-छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा भी देंगे 3- राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन किया जाएगा. 4- 2022 तक किसानों की आय दोगूनी करने का लक्ष्य रखा है.

6- 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठनों का गठन किया जाएगा. 7- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई परियोजनाओं को पूरी करने की दशा में काम 8-भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलिकरण के दिशा में काम करेंगे. 9- फसल का सिंचित रखबा बढ़ाएंगे. 10-कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश. यह भी देखें