नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता डा. हर्षवर्धन ने भरोसा जताया है कि लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस को अलग-अलग हराने के बजाय इनके गंठबंधन को हराना ज्यादा आसान होगा. बीजेपी नेतृत्व द्वारा चांदनी चौक के बजाय पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा, लेकिन अगर सीट बदली तो भी जीत तय है.''


दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डा हर्षवर्धन ने बताया, ‘‘आप और कांग्रेस ने चुनावी गठजोड़ की इच्छा जाहिर कर दी है. संभावित चुनावी तालमेल से साबित हो जायेगा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों के प्रति विपक्ष का भय ही, गठबंधन की एकमात्र वजह है.’’ उल्लेखनीय है कि 2014 के चुनाव में दिल्ली की सातों सीट बीजेपी ने जीती थी. जबकि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में सातों सीटों पर कांग्रेस काबिज रही.


डा. हर्षवर्धन ने ‘आप कांग्रेस गठबंधन’ से बीजेपी को नुकसान के चुनावी विश्लेषणों को सिरे से नकारते हुये कहा, ‘‘यह गठबंधन दिल्ली में बीजेपी की राह आसान बनाकर सातों सीटों पर जीत सुनिश्चत करेगा, क्योंकि जनता इस गठजोड़ के पीछे की हकीकत और मजबूरी को समझ गयी है.’’ उन्होंने इसे बेमेल गठबंधन करार देते हुये कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार को कोसते हुये दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने वाले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिये, अब कांग्रेस की स्वीकार्यता, किसी मजबूरी का ही परिणाम हो सकती है. केजरीवाल और कांग्रेस, दोनों के लिये सियासी वजूद को बचाने की यह मजबूरी, इस चुनाव ने उजागर कर दी है.


बीजेपी नेतृत्व द्वारा चांदनी चौक के बजाय पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ाने की आशंकाओं के सवाल पर डा हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘ फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा, लेकिन अगर सीट बदली तो भी जीत तय है. वैसे भी मोदी सरकार की असाधारण उपलब्धियों ने जब धुर विरोधियों को मिलने पर मजबूर कर दिया हो, ऐसे में बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार किसी भी सीट से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये आश्वस्त है.’’


यह भी देखें-

पीएम मोदी ने शुरू किया #MainBhiChowkidar कैंपेन, कहा- देश का हर नागरिक है चौकीदार

बिहारः महागठबंधन में दरार, तेजस्वी यादव ने कहा- कांग्रेस छोड़े अहंकार

यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका

पूर्व CM और बीजेपी नेता बीसी खंडूरी के बेटे कांग्रेस में हुए शामिल, राहुल गांधी के साथ मंच पर आए नजर

यह भी देखें