नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर आज पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. अपने नामांकन से पहले गौतम गंभीर ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि क्रिकेट में मेरा कोई आइडल नहीं है, लेकिन राजनीति में मेरे आइडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली में रोड शो कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने घर में हवन किया. इस दौरान उनके पत्नी, मां और पिता भी वहां मौजूद थे.
महेश गिरी ने गौतम गंभीर को दी शुभकामनाएं बता दें कि जिस पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है, वहां से वर्तमान सांसद महेश गिरी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. महेश गिरी ने लिखा है, ‘’पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर को मैं अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूं. मुझे पूरी आशा है कि उनके नेतृत्व में हम पुनः पूर्वी दिल्ली से विजय प्राप्त करेंगे और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देंगे.’’
दिल्ली में AAP से गठबंधन पर बोले राहुल- मोदी को हराने के लिए आखिरी सेकेंड तक तैयार, हरियाणा की शर्त छोड़े केजरीवाल विरासत को आगे ले जाना चाहता हूं- गंभीर महेश गिरी के इस ट्वीट पर गंभीर ने उनका धन्यवाद किया. गंभीर ने लिखा. आपका धन्यवाद सर, आपके नेतृत्व और समर्थन की जरूरत है. बता दें कि गौतम गंभीर ने रोड शो के दौरान कहा है कि मैं वास्तव में देश के लिए कुछ करना चाहता हूं और पिछले 5 सालों में हमारे पीएम ने जो कुछ भी किया है, मैं उस विरासत को आगे ले जाना चाहता हूं.’’
साउथ दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को दिया टिकट, दिल्ली की सभी सीटों पर कैंडिडेट घोषित बता दें कि कल बीजेपी ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया था. इसके अलावा नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. बता दें कि रविवार को बीजेपी ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अबतक बीजेपी ने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें- BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट मायावती के पीएम बनने के सवाल पर भड़के रामगोपाल, कहा '23 मई की शाम 5 बजे दूंगा इसका जवाब' अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट, बोले- 'IED से कई गुना ताकतवर है वोटर आईडी' In Details: तीसरे चरण की वोटिंग शुरू: 117 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल, मुलायम, आजम-जया की किस्मत का होगा फैसला