मुंबई: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन 17 सीटों में मुंबई की 6 लोकसभा सीट भी शामिल हैं. वर्तमान में इन सभी 6 सीटों पर एनडीए का कब्जा है, इन 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना ने 3-3 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस और एनसीपी का खाता भी नहीं खुला था. मुंबई की जिन 6 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य सीटें शामिल हैं.
मुंबई उत्तर- इस सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने 6 लाख 64 हजार 004 वोट हासिल किये थे और 4 लाख 46 हजार 582 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के संजय निरुपम रहे थे जिन्होंने 2 लाख 17 हजार 422 वोट हासिल किये थे. आम आदमी पार्टी के सतीश पारसमल जैन 32 हजार 364 वोट पाकर तीसरे तो NOTA के इनमें से कोई भी नहीं 8 हजार 758 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
मुंबई उत्तर मध्य- इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने प्रिया दत्त को मैदान में उतारा है.2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के पूनम महाजन ने 4 लाख 78 हजार 535 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 86 हजार 771 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के प्रिया दत्त रहे थे जिन्होंने 2 लाख 91 हजार 764 वोट हासिल किये थे. आम आदमी पार्टी के फिरोज 34 हजार 824 वोट पाकर तीसरे तो बहुजन समाज पार्टी के आनंद शिंदे 10 हजार 128 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
मुंबई उत्तर पूर्व- इस सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद और दिग्गज नेता किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को दिया है. एनसीपी से संजय पाटिल मैदान में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के कीर्ति सौम्या ने 5 लाख 25 हजार 285 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 17 हजार 122 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय दीना पाटिल रहे थे जिन्होंने 2 लाख 08 हजार 163 वोट हासिल किये थे. आम आदमी पार्टी के मेधा पाटकर 76 हजार 451 वोट पाकर तीसरे तो बहुजन समाज पार्टी के हनुमंता राव 17 हजार 427 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
मुंबई उत्तर पश्चिम- इस सीट पर शिवसेना से गजानन कीर्तिकर चुनावी मैदान में हैं, वहीं, कांग्रेस ने संजय निरुपम को मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से शिव सेना के गजानन चंद्रकांत ने 4 लाख 64 हजार 820 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 83 हजार 028 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के कामत गुरुदास वसंत रहे थे जिन्होंने 2 लाख 81 हजार 792 वोट हासिल किये थे. MNS के महेश मांजरेकर 66 हजार 088 वोट पाकर तीसरे तो आम आदमी पार्टी के मयंक रमेश गांधी 51 हजार 860 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
मुंबई दक्षिण- इस सीट पर शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा से है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से शिव सेना के अरविंद सावंत ने 3 लाख 74 हजार 609 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 28 हजार 564 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के देवड़ा मिलिंद मुरली रहे थे जिन्होंने 2 लाख 46 हजार 045 वोट हासिल किये थे. MNS के बाला नंदगांवकर 84 हजार 773 वोट पाकर तीसरे तो आम आदमी पार्टी के मीरा सान्याल 40 हजार 298 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
मुंबई दक्षिण मध्य- इस सीट से शिवसेना ने मौजूदा सांसद राहुल रमेश को उतारा है, इनका मुकाबला कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड से है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से शिव सेना के राहुल रमेश ने 3 लाख 81 हजार 008 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 38 हजार 180 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के एकनाथ एम गायकवाड रहे थे जिन्होंने 2 लाख 42 हजार 828 वोट हासिल किये थे. MNS के आदित्य राजन शिरोडकर 73 हजार 096 वोट पाकर तीसरे तो आम आदमी पार्टी के सुंदर बालाकृष्णन 27 हजार 687 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
बता दें कि साल 2014 के आम चुनाव में महाराष्ट्र की इन 17 में से बीजेपी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 9 सीटें मिली थीं. इन सीटों पर कांग्रेस, एनसीपी की खाता भी नहीं खुला था. महाराष्ट्र की इन 17 सीटों पर करीब 3.11 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन 17 सीटों के लिए 323 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा में महाराष्ट्र से 48 सांसद आते हैं जो यूपी (80) के बाद सबसे ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के VIP कैंडिडेट्स: चौथे चरण में बेगूसराय के गिरिराज-कन्हैया की टक्कर पर सबकी निगाहें Full Details: 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानिए चौथे चरण का A टू Z ब्यौरा सनी देओल गुरदासपुर से आज दाखिल करेंगे पर्चा, सुबह-सुबह अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे लोकसभा चुनाव 4th phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 13 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर