नई दिल्ली: सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल गुजरात के भरूच से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों से इस संबंध में जानकारी सामने आई है. भरूच अहमद पटेल का गृह जिला है और यहां से वह पहले भी सांसद रह चुके हैं.

वर्तमान में अहमद पटेल गुजरात से ही राज्यसभा सांसद हैं. अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी ने यहां संसदीय चुनाव के लिए अभी तक 13 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है. बाकी के 13 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम अभी तय नहीं हुए हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नाम तय करने में यह देरी कैंडिडेट्स के नामों की अधिक दावेदारी के कारण हो रही है.

बता दें कि गुजरात के सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा और इसके लिए पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट 4 अप्रैल तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी यहां के बाकी बचे सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का एलान कर सकती है.

इस बार चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

यह भी पढ़ें-

बिहार: आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, अधिकारी ने रोका तो आगबबूला हो गए विदेश में बसे भारतीय नागरिकों की चौकीदारी करती हूं, इसलिए ट्विटर पर लिखा चौकीदार- सुषमा स्वराज भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कहा- भारत में पोस्टर ब्वॉय हूं, पीएम मोदी के बयान से यह साबित हुआ पूर्व रॉ चीफ ए एस दुलत ने कहा- पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला बिल्कुल सही

देखें वीडियो-