बेंगलुरु: लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 28 साल के तेजस्वी सूर्या को प्रतिष्ठित बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सूर्या बीजेपी के कर्नाटक युवा मोर्चा के महासचिव हैं.बेंगलुरु दक्षिण सीट पर 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले इस सीट पर बीजेपी के दिवंगत नेता अनंत कुमार सांसद थे. सूर्या का मुकाबला इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद सो होगा.
पार्टी की तरफ से टिकट मिलने पर सूर्या ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, '' 'ओह माई गॉड', मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने 28 साल के युवा पर विश्वास किया है. यह सिर्फ बीजेपी में हो सकता है.''
सूर्या को टिकट मिलने की वजह से दिग्गज बीजेपी नेता अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी का टिकट छिन गया. इस सीट पर तेजस्विनी को टिकट मिलना इसलिए भी तय माना जा रहा था क्योंकि राज्य यूनिट के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने सार्वजनिक तौर पर उन्हें टिकट दिए जाने की घोषणा की थी.
यह भी देखें