रामायण के किस काण्ड में लंका दहन का वर्णन किया गया है?? जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे ही 10 सवाल-जवाब
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 30 Jun 2019 05:23 PM (IST)
एबीपी न्यूज आपके लिए लाया है करेंट अफेयर्स और इतिहास से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा. जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े आज के 10 सवाल-जवाब:
आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाना काफी कठिन है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हर जानकारी से अपडेट रहना जरूरी है. इसीलिए एबीपी न्यूज आपके लिए लाया है करेंट अफेयर्स और इतिहास से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा. जानें- जनरल नॉलेज से जुड़े आज के 10 सवाल-जवाब: (1) IIT कानपुर ने जून 2019 में किसे मानद डॉक्टरेट की उपाधी प्रदान की है? पुलेला गोपीचंद (2) हाल ही में बाबू नारायणन का निधन हो गया, वो किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे? निर्देशक (3) डाउनिंग स्ट्रीट ने किस पहली अश्वेत महिला को बिशप के रूप में नियुक्त किया है? रोज हससन-विल्किन (4) मंगल ग्रह पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यान का नाम क्या था? वाइकिंग-1 (6) रामायण के किस काण्ड में हनुमान के द्वारा लंका दहन का वर्णन किया गया है? सुन्दर काण्ड (7) भारत माता नाम से प्रसिद्ध चित्र किस चित्रकार ने बनाया था? अबनीन्द्रनाथ टैगोर (8) क्रिकेट के इतिहास में थर्ड अंपायर ने सबसे पहले किस खिलाड़ी को आउट दिया था? सचिन तेंदुलकर (9) आम बजट को संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद में पेश किया जाता है? अनुच्छेद 112 (10) दिल्ली नगर की स्थापना किस ने की थी? अनंगपाल तोमर 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने फिल्मों से तोड़ा नाता, देखिए बॉलीवुड छोड़ने के पीछे क्या बताई वजह