दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों से आप को वोट देने की अपील की है. अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विकास कार्य जारी रखेगी, जबकि विपक्षी दल सत्ता में आने पर इसे रोक देंगे.
केजरीवाल ने कहा, "अगर आप बीजेपी या कांग्रेस समर्थक हैं, तो अपनी पार्टी का समर्थन जारी रखें. लेकिन वोट कृपया आप को ही दें. मैं किसी भी पार्टी के लिए बुरा नहीं बोलना चाहता, लेकिन आप इस बात से सहमत होंगे कि 70 सालों में किसी भी पार्टी ने स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की परवाह नहीं की. हमने यह सब सुधारने के लिए पिछले पांच सालों में बहुत मेहनत की. अगर कोई दूसरी पार्टी सत्ता में आती है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के सभी विकास कार्य रुक जाएंगे."
केजरीवाल ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बीजेपी और पंजाब में कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि दोनों ने अपने राज्यों में बिजली की कीमत में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने इसे आपके लिए सस्ता कर दिया."
दिल्ली के सीएम ने कहा, "मैं पिछले पांच सालों में आपकी मदद के लिए आया हूं और मेरा भरोसा कीजिए, आने वाले पांच सालों में भी मैं आपकी मदद के लिए आऊंगा. मैं आपकी राजनीतिक प्राथमिकताओं के बावजूद आपको एक परिवार के रूप में मानता हूं."
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने बीजेपी पर नफरत करने का आरोप लगाया, कहा- हमें दिल्ली ने अपनाया है
इससे पहले केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा बाहरी होने के आरोपों पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें अपनाया है, बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर सकती है.
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, चुनाव आयोग ने इसलिए नोटिस भेजा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी सिर्फ तीन सीटें ही जीत पाई थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.