केजरीवाल की चुनौती, कहा- BJP बुधवार एक बजे तक सीएम उम्मीदवार घोषित करे, मैं लाइव बहस के लिए तैयार
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2020 02:15 PM (IST)
2015 की हार से सबक लेते हुए बीजेपी ने इस बार सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित करने का फैसला किया है.
बीजेपी मोदी के चेहरे पर दिल्ली का चुनाव लड़ रही है.
फाइल फोटो
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब बस चार दिन का वक्त बाकी है. मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी है. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर बीजेपी अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करती है तो वह उनसे लाइव बहस के लिए भी तैयार हैं. पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा, '' मैं बीजेपी को बुधवार दोपहर एक बजे तक अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती देता हूं. अगर बीजेपी अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करती है तो मैं उसके साथ बहस करने के लिए भी तैयार हूं.'' बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार शाम 5 बजे प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी सीएम केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने अब तक पीएम मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिशों में लगी कांग्रेस ने भी बिना किसी चेहरे के चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है. केजरीवाल दे चुके हैं मात बीजेपी को सीएम उम्मीदवार के लिए चुनौती देने की एक वजह केजरीवाल को 2015 के चुनाव में मिली कामयाबी है. 2015 के विधानसभा चुनाव से 20 दिन पहले केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने इंडिया एंगेस्टेट करप्शन में उनकी सहयोगी रही किरण बेदी को अपना सीएम कैंडिडेड बनाया था. लेकिन किरण बेदी कृष्णा नगर से खुद भी चुनाव हार गई थीं. 2015 का दांव नहीं चलने की वजह से ही बीजेपी ने इस बार किसी चेहरे की घोषणा करने की बजाए पीएम मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.