Karnataka Polls of Exit Polls:  कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 224 सीटों के लिए 10 मई की शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो चुकी हैं. राज्य के चुनाव में  लगभग 65.69 प्रतिशत वोट पड़े. वोटिंग के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने का पूरा अनुमान है. चुनावी राज्य में बहुमत का निशान 113 सीटों का है. आइये जानते हैं कि कौन से एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस के जीतने का अनुमान लगाया है?


ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़
ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़ का ओपिनियन पोल चौंकाने वाला है. इसमें कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. वहीं, बीजेपी को 79-94, जेडीएस को 25-33 और अन्य को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.


टाइम्स नाउ-ईटीजी
टाइम्स नाउ-ईटीजी के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को 113 सीटें मिलने का अंदाजा है. वहीं, बीजेपी को 85, जेडीएस को 23 और अन्य को 3 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.


एबीपी न्यूज-सीवोटर
एबीपी न्यूज-सीवोटर के आंकड़ों में कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलने के आसार हैं. बीजेपी को 83-89, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.


टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने कांग्रेस को 99-109 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसमें बीजेपी को 88-98, जेडीएस को 21-26 और अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है.


रिपब्लिक टीवी-पी मार्क
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के पोल में कांग्रेस को 94-108 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा, बीजेपी को 85-100, जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अंदाजा है.


सुवर्णा न्यूज-जन की बात
छठें नंबर पर सुवर्णा न्यूज-जन की बात के आंकड़ें हैं. इनके अनुसार, कांग्रेस को 91-106 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही, बीजेपी को 94-117, जेडीएस को 14-24 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की काफी संभावनाएं हैं.


न्यूज नेशन-सीजीएस
न्यूज नेशन-सीजीएस के पोल की बात करें तो इसमें कांग्रेस को 86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, बीजेपी को 114, जेडीएस को 21 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया है.


बता दें कि कर्नाटक चुनाव वोटिंग समाप्त हो चुकी है और इसके परिणामों की घोषणा 13 मई को होगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: सात एग्जिट पोल ने की भविष्यवाणी, पांच पोल्स में कांग्रेस को बढ़त- यहां देखें आंकड़े