Karnataka Election Results 2023:  कर्नाटक चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं. नतीजे आने से पहले कर्नाटक चुनाव जेडीएस ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक सवाल के जवाब में जेडीएस के नेता कुमार स्वामी ने कहा कि पहले आप अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के हिसाब से मेरी कोई भूमिका नहीं होने जा रही है. हालांकि अगले 2 से 3 घंटे का इंतजार करने की जरूरत है. मेरी कोई मांग नहीं हैं, मेरी पार्टी छोटी है मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं. 


कर्नाटक में मुख्य रूप से लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है. ​वहीं त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में जद (एस) किंगमेकर हो सकती है. हालांकि मतदान के बाद किए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है. कर्नाटक के जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार (12 मई) को ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस या सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के लिए तैयार है. राज्य में शनिवार (13 मई) को मतगणना होने वाली है.






राज्य का बनाया जाए सीएम 
गठबंधन को लेकर कुमारस्वामी ने कहा था कि अगर बीजेपी और कांग्रेस उनकी शर्तों से सहमत है, तो वह उस पार्टी को समर्थन देंगे. कुमारस्वामी की प्रमुख शर्त यह है कि उन्हें राज्य का सीएम बनाया जाए. कुमारस्वामी 10 मई की रात को ही सिंगापुर चले गए थे. सिंगापुर जाने से पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जेडीएस कम से कम 50 सीटें जीतेगी.


इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, जो उनकी शर्तों से सहमत होगा. वोटिंग के बाद  एबीपी न्यूज-सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें


Karnataka Election Results: बोम्मई, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, कुमारस्वामी... कर्नाटक में किसके सिर सजेगा CM का ताज, जानें