कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं, उससे पहले रुझानों से तस्वीर साफ हो रही है. कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सुबह 11 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से फिर पीछे जा चुकी है. वहीं बीजेपी काफी ज्यादा पिछड़ गई है. कांग्रेस के बहुमत से दूर होने की खुशी सबसे ज्यादा जेडीएस को होगी, क्योंकि ऐसा होने पर जेडीएस ही किंग मेकर बनेगी और पिछली बार की तरह कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भी कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े के करीब दिख रही है. हालांकि अगर बहुमत के आंकड़े से कांग्रेस पीछे रही तो सरकार बनाने के लिए जेडीएस की जरूरत पड़ सकती है.

11 बजे तक की तस्वीरसुबह 11 बजे तक कांग्रेस 224 सीटों में से कुल 112 सीटों पर आगे नजर आ रही है. वहीं बीजेपी का आंकड़ा 80 से भी कम का है. बीजेपी 74 सीटों पर आगे है. जेडीएस की बात करें तो वो 32 सीटों पर टिकी हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि कई ऐसी सीटें भी हैं जहां पर अंतर काफी कम है, यानी अभी आंकड़े बदल भी सकते हैं. जेडीएस का प्रदर्शन अगर ऐसा ही रहा और कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर रही तो सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को जेडीएस की जरूरत होगी. हालांकि कांग्रेस यही चाहेगी कि उसे किसी भी बैसाखी की जरूरत न पड़े और वो खुद के दम पर कर्नाटक में सरकार बनाए. 

जेडीएस को मिल सकता है फायदाचुनाव के रुझान सामने आने के बाद एक वक्त ऐसा था जब कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर नजर आ रही थी, लेकिन 9 बजे के बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी को पछाड़ती दिखी. अब आलम  ये है कि दोनों दलों के बीच करीब 40 सीटों का अंतर है. फिलहाल 11 बजे तक जो तस्वीर दिखी है, उसमें बीजेपी दूर-दूर तक सरकार बनाने के करीब नहीं दिख रही है. वहीं जेडीएस के सामने ये चुनौती है कि अगर कांग्रेस को बहुमत हासिल होता है तो उसका क्या होगा. 

चुनाव आयोग के आंकड़ेचुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 115 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 73 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस कुल 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 224 में से 222 सीटों का रुझान सामने आया है.