Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ अगर एबीपी न्यूज के रुझानों की बात की जाए तो 1 बजे तक कांग्रेस 130 सीटों की बढ़त के साथ आगे चल रही है. कर्नाटक में अपनी संभावित जीत के बाद कांग्रेस जश्न मनाती हुई नजर आ रही है.
इसी के साथ रुझानों में पार्टी का पलड़ा भारी होने के चलते कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी खुशी जाहिर की और बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जैसे ही कर्नाटक में नतीजे आए, अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस जीत गई है और पीएम नरेंद्र मोदी हार गए हैं.
कांग्रेस को मिल रहा स्पष्ट बहुमत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. रेस में कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों से ये साफ हो गया है कि कर्नाटक में कांग्रेस बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है. दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक को बीजेपी के लिए सबसे मजबूत राज्य माना जाता है. यहां पर बीजेपी पहले भी कई बार सरकार बना चुकी है और फिलहाल सत्ता में भी है.
अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अगर बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव हार जाती है तो उसके लिए दक्षिण भारत के अन्य राज्य- तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती होगी, जिसका सीधा असर 2024 लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है.
बता दें कि दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी में मिलाकर लोकसभा की कुल 130 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी के पास फिलहाल 29 सीटें ही हैं. इसमें से भी 25 सीटें उसे अकेले कर्नाटक से ही मिली है. तेलंगाना से बीजेपी के पास चार सांसद है. साफ है कि बीजेपी की कर्नाटक में हार से दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में खाता खोलना मुशकिल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:-