Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. जिसमें बीजेपी सत्ता से जाती हुई नजर आ रही है, वहीं अब मुकाबला कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. कांग्रेस चाहती है कि अकेले ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया जाए, वहीं जेडीएस एक बार फिर किंग मेकर की भूमिका में रहना चाहती है. सुबह 10 बजे तक जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब है, वहीं जेडीएस भी 25 से ज्यादा सीटों पर आगे है.
क्या है 10 बजे तक का हालसुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी करीब 80 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब (110-113) दिख रही है. वहीं जेडीएस करीब 24 सीटों पर आगे चल रही है. यानी बीजेपी के आंकड़े यही रहते हैं तो वो कर्नाटक में किसी भी हाल में सरकार नहीं बना पाएगी. वहीं मुकाबला अब जेडीएस और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर है, अगर कांग्रेस खुद ही बहुमत के आंकड़े को पार कर लेती है तो ये कुमारस्वामी की जेडीएस के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा. क्योंकि इस सूरत में जेडीएस किंग मेकर नहीं बन पाएगी.
बेंगलुरु को छोड़कर कर्नाटक के बाकी तमाम रीजन में कांग्रेस का बोलबाला दिख रहा है. कांग्रेस ने तुमकुर, सेंट्रल कर्नाटक, ओल्ड मैसूर, मैसूर और हैदराबाद कर्नाटक रीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, यहां कांग्रेस बीजेपी को पछाड़ती दिख रही है.
रिकॉर्ड वोटिंग का कांग्रेस को फायदाबता दें कि इस बार कर्नाटक में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है, जो अब कांग्रेस के पक्ष में जाती हुई दिख रही है. चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले गए. जिसके बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने कहा, “कर्नाटक ने अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदान 73.19 प्रतिशत दर्ज किया गया.”