Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. इस दौरान दोपहर 1 बजे तक रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 133, बीजेपी 65 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने विधानसभा सीट कनकपुरा चौथी बार जीत हासिल की है और चामराजनगर सीट से कांग्रेस के ही उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी.
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी टी रघुमूर्ति ने छल्लाकेरे सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने जेडीएस के रवीश कुमार एम को हराया है. इस तरह कांग्रेस अब तक 3 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. बीजेपी ने एक ही सीट पर 1:30 बजे तक जीत हासिल की है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के पूरे नतीजे साफ होने में फिलहाल टाइम है. हालांकि, दोपहर 1 बजे तक के रुझानों से यही लगता है कि कांग्रेस शायद इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है और खुद को किंगमेकर कहने वाली जेडीएस को किसी अन्य पार्टी का साथ मिलना मुश्किल लग रहा है.
बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिल चुके भारत निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक कर्नाटक में दोपहर 1: 30 बजे तक बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिल चुके है. इसके अलावा रुझानों में बढ़त बनाए हुए कांग्रेस पार्टी को 42.97 फीसदी और जेडीएस को 13 फीसदी वोट हासिल हो चुके हैं. वहीं अगर कुछ छोटे दलों की बात करें तो उनमें आम आदमी पार्टी, AIMIM को 1 फीसदी से भी कम वोट हासिल हुई हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. एबीपी न्यूज़ पर उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे.
कर्नाटक में रिकॉर्ड 73.19 फीसदी वोटइस बार कर्नाटक में रिकॉर्ड 73.19 फीसदी वोट पड़े. कर्नाटक में अगर सरकार बनाने के ट्रेंड की बात करें तो यहां रिकॉर्ड रहा है कि साल 1985 से कभी भी किसी ने दूसरी बार लगातार अपनी सरकार बनाई हो. पिछली बार बीजेपी चुनाव नतीजे घोषित होने के 14 महीने बाद सरकार में आयी थी, क्योंकि उस वक्त कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी.
ये भी पढ़ें:कर्नाटक: हो न जाए कोई गड़बड़, विधायकों को लाने के लिए कांग्रेस ने तैनात किए हेलीकॉप्टर