Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (13 मई) को जारी किए गए. जिसमें कांग्रेस ने बंपर जीत के साथ सत्ता में वापसी की है. कर्नाटक (Karnataka) में दो पिता-पुत्र की जोड़ी मुख्यमंत्री रह चुकी है. इनमें एचडी देवेगौड़ा-कुमारस्वामी, एसआर बोम्मई-बसवराज बोम्मई शामिल हैं. इस बार चुनाव में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं के बच्चे मैदान में थे. आपको बताते हैं कि इनका प्रदर्शन कैसा रहा. 


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान को 35,341 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता परिवार के दिग्गज नेता दिवंगत एस आर बोम्मई के बेटे 63 वर्षीय बोम्मई को 99,073 वोट मिले जबकि पठान को 63,732 वोट मिले. बसवराज बोम्मई इस सीट से 2008 से लगातार जीतते आ रहे हैं. 


एचडी कुमारस्वामी जीते, बेटे को मिली मात


पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना सीट पर जीत दर्ज की. कुमारस्वामी छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पूर्व सीएम कुमारस्वामी को 96,592 वोट जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी सीपी योगेश्वर को 80,677 मत मिले. कांग्रेस उम्मीदवार गंगाधर एस 15,374 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 


पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी तो चुनाव जीत गए, लेकिन उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार से 10,715 मतों के अंतर से चुनाव हार गए. निखिल को 76,975 वोट जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी एचए इकबाल हुसैन को 87,690 वोट मिले. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार गौतम मारलिंगगौड़ा 12,912 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 


येदियुरप्पा के बेटे ने हासिल की जीत


पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार बीवाई विजयेंद्र ने अपने पहले चुनाव में शिकारीपुरा सीट से 11,008 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. विजयेंद्र को 81,810 मत मिले जबकि उनके निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस के बागी नेता एसपी नागराजगौड़ा को 70,802 वोट मिले. कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी गोनी मालातेश 8,101 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 


प्रियांक खरगे लगातार तीसरी बार चुने गए


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने चित्तपुर सीट से 13,638 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. प्रियांक इस सीट से लगातार तीसरी बार चुने गए हैं. प्रियांक खरगे को 81,088 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मणिकांत राठौड़ को 67,450 मत मिले. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगदीश एस. सागर 962 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


ये भी पढ़ें-