Karnataka Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम शनिवार (13 मई) को आएगा. इस चुनाव का असली किंग कौन होगा इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी, लेकिन इस बीच कर्नाटक कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस नेता सलीम अहमद ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. 


सलीम अहमद ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उन्हें पहली ही कैबिनेट में पूरा करेंगे. उनका कहना है कि कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती थी. नौजवान से किसान सब परेशान थे. पिछले पांच सालों में निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि सत्ता पर बैठी सरकार भ्रष्टाचारी थी इसलिए लोगों ने कांग्रेस के हक में वोट डाले हैं. 


बीजेपी, कांग्रेस और जद (एस) के बीच चुनावी मुकाबला


बीजेपी, कांग्रेस और जद (एस) के बीच कड़े चुनावी मुकाबले के बाद आज 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए मतगणना हो रही है. नतीजे बीजेपी के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कांग्रेस के दिग्गजों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार और जद (एस) के एचडी कुमारस्वामी सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज के नतीजे सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और क्षेत्रीय दल जद (एस) दोनों के लिए महत्वपूर्ण होंगे.


किस पार्टी के लिए कितने मायने रखती है जीत 


बीजेपी के लिए, राज्य में जीत देश भर में उसके चुनावी प्रभुत्व की पुष्टि करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति बनाए रखे. दूसरी ओर, कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले प्रमुख चुनावी मुकाबलों और 2024 में अंतिम लोकसभा लड़ाई से पहले एक बहुत जरूरी पुनरुद्धार की मांग कर रही है. इस बीच, जद (एस) कर्नाटक में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए लड़ रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Karnataka Election Results: 'हमारे पास सरकार बनाने के लिए प्लान B', कर्नाटक रिजल्ट से पहले बीजेपी ने कहा- इस बार ट्रॉफी हमारी