Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक की राजनीति में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने का दिन है. जो रुझान अब तक आए हैं, उनसे आगे बनने वाली सरकार की तस्वीर साफ होती दिख रही है. राज्य में कुल 224 सीटों के नतीजों का आज ऐलान होगा और कर्नाटक की सत्ता की कमान अगले 5 साल के लिए कौन संभालेगा, इसका खाका तैयार हो जाएगा.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक क्या हैं रुझान

सुबह 10.30 बजे तक चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को पूरी 112 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है और इस तरह कांग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए शतक लगा चुकी है और बहुमत की ओर बढ़ गई है. राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी को 74 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है और जेडीएस को 30 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. निर्दलीय प्रत्याशी सहित अन्य 5 सीटों पर आगे हैं और इस तरह ये तस्वीर बन रही है कि कर्नाटक में सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ लगती दिख रही है.

देखिए पार्टीवार रुझान

किस पार्टी का कितना वोट प्रतिशत और सीटें 

चुनाव आयोग नें 221 सीटों के रुझान जारी किए हैं और राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से इस समय 221 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी के हाथ से राज्य की कमान छूटती दिख रही है और नए किंग के लिए राज्य की जनता का फैसला सामने आता दिख रहा है. 

कांग्रेस - 112 सीट – 43.2 फीसदी वोटबीजेपी - 74 सीट -36.3 फीसदी वोटजेडीएस -30 सीट -12.6 फीसदी वोटअन्य - 5 सीट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है और सरकार बनाते दिख रही है. इसी को देखते हुए कांग्रेसके पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया है और जमकर खुशी मना रहे हैं. बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज पर जश्न मना रहे हैं जबकि  AICC मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस समर्थक जश्न के मूड में आ गए हैं और खुशी का इजहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक के रुझानों में टूटा बीजेपी का तिलिस्म, आंकड़ों में कांग्रेस का जलवा, अपने दम पर बनाएगी सरकार