नई दिल्ली: कर्नाटक के कांग्रेस-जनता दल सेकुलर (जेडीएस) गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कर लिया है. राज्य में कांग्रेस 20 सीटों पर तो वहीं जेडीएस आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. कर्नाटक में दोनों पार्टियां गठबंधन सरकार चला रही हैं. कर्नाटक में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे.
मई, 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा सामने आने पर गठबंधन करने वाले इन दोनों सहयोगी दलों ने पहले ही घोषणा की थी कि वे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, जेडीएस अलग-अलग चुनाव लड़ी थी और इस चुनाव में बीजेपी 17, कांग्रेस 9 और जेडीएस दो सीटों पर चुनाव जीती थी. अब 2019 के चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन साथ लड़ेगा. गठबंधन का मुकाबला बीजेपी से है. बीजेपी पूरे दमखम से मैदान में है.
अशोक गहलोत का दावा- कांग्रेस की सरकारों के दौरान 15 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक
यह भी देखें