Karnataka Elections: दक्षिण बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) का नाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है. तेजस्वी आरएसएस के स्वयंसेवक और बीजेपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष हैं, जो अपनी मजबूत हिंदुत्व राजनीति के लिए जाने जाते हैं. तेजस्वी त्रिपुरा में पार्टी के स्टार प्रचारक माने जाते हैं.


इस वक्त तेजस्वी नंदिनी स्टोर में जाने के लिए राहुल गांधी की आलोचना करने, सूडान में कन्नडों की सुरक्षा के मुद्दे को उठाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोलने को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार बीजेपी की स्टार प्रचारक लिस्ट में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, हिमंत बिस्वा सरमा, देवेंद्र फडणवीस, स्मृति ईरानी, ​​निर्मला सीतारमण शामिल हैं. 


कांग्रेस ने किया तंज 


कांग्रेस ने तेजस्वी को 'नफरती चिंटू' करार देते हुए कहा कि उनके राज्य में भी किसी को उनकी परवाह नहीं है और उनके लिए ऊंचे घोड़ों से नीचे उतरने का समय आ गया है. दरअसल, तेजस्वी सूर्या हाल ही में एक इंडिगो फ्लाइट के इमरजेंसी एग्जिट को 'गलती से खोलने' के बाद भी एक विवाद में बुरे फंस गए थे. जिसकी वजह से विमान के यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा था. वह इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस मामले का घटना के हफ्तों बाद खुलासा हुआ था.


बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र 


तेजस्वी 28 साल की उम्र में लोकसभा के लिए चुने गए थे. 2019 में, तेजस्वी को पूर्व मंत्री अनंत कुमार की पत्नी की जगह बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. इससे पहले अनंत कुमार ने 1996 से 2018 में अपनी मृत्यु तक लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में सत्ता की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक नहीं बनाया है.


ये भी पढ़ें: 


Karnataka Election 2023: बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए बीवी नायक को भी टिकट