Congress on Karnataka Election 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार (6 अप्रैल) को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 42 प्रत्याशियों के नाम हैं. इनमें टिकट पाने वाले तीन उम्मीदवार दूसरे दलों से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. हालांकि, इस लिस्ट में कोलार का कोई जिक्र नहीं है. दरअसल यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सिद्धारमैया चुनाव लड़ना चाहते हैं.
पहली लिस्ट में उन्हें वरुणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. दरअसल इस सीट के लिए चुने जाने के काफी पहले से ही सिद्धारमैया कोलार सीट से टिकट मांग रहे थे. इसके अलावा, उन्होंने पहले ही एलान कर दिया है कि यह उनका आखिरी चुनाव है और इसके बाद से वो राजनीति में नहीं रहेंगे.
कांग्रेस को लिखे पत्र में कोलार का जिक्र
आमतौर पर दो सीट से चुनाव लड़ने वाले सिद्धारमैया ने पिछला विधानसभा चुनाव भी दो सीटों से लड़ा था. कई महीनों से वह कोलार की तैयारियों में जुटे थे. बीती फरवरी को उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर कर्नाटक कांग्रेस को पत्र लिखा था.
इसमें उन्होंने बादामी, वरुणा और कोलार (तीन विधानसभा सीटों) का जिक्र किया था. हालांकि, बादामी और कोलार कांग्रेस की पहली लिस्ट में शामिल नहीं थे.
वहीं, सूत्रों का कहना था कि कोलार से टिकट मिलने की संभावनाएं बहुत कम हैं. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, वहां से चुनाव जीतना उनके लिए मुश्किल था.
दूसरी लिस्ट में ये हैं शामिल
हाल ही में बाबूराव चिंचानसुर और एन वाई गोपालकृष्ण बीजेपी के एमएलसी और विधायक से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें क्रमशः गुरमित्कल और मोलाकलमुरु को मैदान में उतारा गया है. जेडी (एस) के विधायक के रूप में इस्तीफा देने वाले एसआर श्रीनिवास (वासु) को गुब्बी से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा गया है.
गोपालकृष्ण मौजूदा विधानसभा में विजयनगर जिले के कुदलिगी से बीजेपी के विधायक थे. कांग्रेस ने मांड्या जिले की मेलुकोटे सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुत्तनैया के लिए छोड़ी है. उनके पिता स्वर्गीय केएस पुत्तनैया एक मशहूर किसान नेता थे और उन्होंने पहले इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को धारवाड़ से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. कुलकर्णी को जिला पंचायत सदस्य योगेशगौडा गौदर की हत्या के मामले में अदालत ने धारवाड़ जिले में प्रवेश करने से रोक दिया है. हालांकि, इनके हावेरी जिले के शिगगांव से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ कुछ हलकों में उम्मीद की जा रही थी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री धरम सिंह के बेटे विजय धरम सिंह को बसवकल्याण से टिकट मिला है. उनके भाई, मौजूदा विधायक और वर्तमान विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक अजय धरम सिंह को पहली सूची में जेवारगी से टिकट मिला था.
भीमसेन बी चिम्मन्नकट्टी को बादामी से टिकट दिया गया है, जिसका प्रतिनिधित्व सिद्धारमैया ने किया था. वह बलप्पा भीमप्पा चिमनकट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनावों में पूर्व सीएम के लिए सीट खाली की थी. सिद्धेगौड़ा दूसरी सीट चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे, जहां से सिद्धारमैया साल 2018 के चुनाव में हार गए थे.
पूर्व मंत्री संतोष लाड, अंजनेया एच, किममाने रत्नाकर और आरबी थिम्मापुर क्रमश: कलघाटगी, होलालकेरे, तीर्थहल्ली और मुधोल से चुनाव लड़ रहे हैं. यह उम्मीद की जा रही थी कि कडूर सीट वरिष्ठ राजनेता वाईएसवी दत्ता के पास जाएगी, जो हाल ही में जेडी (एस) से कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन टिकट आनंद केएस दत्ता को दिया गया था, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा के करीबी विश्वासपात्रों में से एक माना जाता था.
दूसरी सूची में इस वर्ग के उम्मीदवार
कांग्रेस ने 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. 42 निर्वाचन क्षेत्रों (मेलुकोटे सहित) में उम्मीदवारों की दूसरी सूची के साथ पार्टी ने अब तक कुल 224 सीटों में से 166 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
पार्टी को अब बाकी 58 सीटों के लिए सूची को अंतिम रूप देना है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 11 लिंगायत (एक रेड्डी लिंगायत सहित), वोक्कालिगा 11 (दर्शन पुत्तनैया सहित), कुरुबा 3, मुस्लिम 3, एससी 4, एसटी 2 हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं- बसवराज बोम्मई