Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के करीब आने के मद्देनजर सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार और चुनावी वादें करने में जुटी हुई हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 28 अप्रैल को बेल्लारी में किए गए एक वादे को लेकर बीजेपी नेता ने उन पर टिप्पणी की है. बीजेपी के आईटी मीडिया सेल के अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों को 'गारंटी' देकर नीचा दिखा रहे हैं, बिना यह जाने कि वे क्या चाहते हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने बेल्लारी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह दुनिया भर में पहनी जाने वाली सभी जींस पर मेड इन बेल्लारी और मेड इन कर्नाटक का टैग देखना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने कहा कि वह अपनी व्यक्तिगत क्षमता से बेल्लारी में एक जींस पार्क स्थापित करेंगे और इस शहर को भारत की जींस की राजधानी बनाएंगे.
राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नही लेताकांग्रेस नेता के वादे पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नही लेता है. मालवीय ने अपने एक ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों को वादे कि 'गारंटी' देकर नीचा दिखा रहे हैं, बिना यह जाने कि वे क्या चाहते है.
बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव के समय के बात को याद दिलाते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राहुल गांधी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में जो आश्वासन दिए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं.
13 मई को आएंगे चुनाव के नतीजेकर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियों की ओर से 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 पर्चे दाखिल किए हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान करने की घोषणा की है, जिसके बाद 13 मई को मतगणना के साथ चुनावी नतीजे आएंगे.