Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार (19 अप्रैल ) को जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का नाम भी है. उनको लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है.


बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ी उन लोगों में से हैं जो गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबियों में से एक रहे हैं. उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक हाल ही में मारा गया है. उसे 3 युवकों ने प्रशासनिक सुरक्षा में होने के बाद भी मौत के घाट उतार दिया था. इसे लेकर योगी सरकार पर कई नेताओं ने प्रशासनिक चूक का आरोप लगाया था. 


'इमरान अतीक और अशरफ को गुरु मानते थे'
कांग्रेस के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारकों की सूची में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के नाम को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने खासा एतराज जताया है. उनका कहना है,  "इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक को अपना गुरु कहा है. वो उसे भाई मानते थे. कांग्रेस अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले ऐसे व्यक्तियों को चुनाव में नियुक्त कर रही है."


बीजेपी नेता ने इमरान प्रतापगढ़ी को लेकर आगे कहा, " इमरान महाराष्ट्र में कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद बने, उन्होंने कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण दिए हैं. वह अतीक पर शायरी लिख और गा कर उसका मनोरंजन करते हैं. इससे कांग्रेस पार्टी के सोच का पता चलता है."  कर्नाटक की उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा सीट से सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा, "इमरान गैंगस्टर अतीक और अशरफ को गुरु मानते थे, उसे दोस्त और भाई बोलते थे."


'मुस्लिम सर काटने वाले लोग हैं'
बीजेपी नेता शोभा ने कहा, "कांग्रेस नेता (प्रतापगढ़ी) ने कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण में कहा था कि मुस्लिम सर झुकाने वालों में नहीं बल्कि, सिर काटने वाले लोग हैं." अब बताए इस तरह के भाषण से वह क्या साबित करना चाहते हैं." उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस पार्टी का हाथ अपराधियों के साथ है, कांग्रेस का हाथ देश विरोधी के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतापगढ़ी जैसे लोग को पूरे देश में घुमाना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि गौ हत्या करने वालों के साथ भी कांग्रेस का हाथ है. 


कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. नामांकन की आखिरी तारीख गुरुवार (20 अप्रैल) है. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है. कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं. मतगणना 13 मई को है. राज्य में 5.24 करोड़ मतदाता और 58,282 मतदान केंद्र हैं.


ये भी पढ़ें- Modi Blessings Remark: 'अपने राम हम पर थोपना बंद करो', प्रियांक खरगे बोले- जब आप अपने स्वामी को खुश करते हैं तो...