Congress's Karnataka Candidates 3 List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (15 अप्रैल) को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को अथनी सीट से टिकट मिला है. कोलार सीट से कोथूर जी मंजूनाथ का नाम तय किया गया है.

कोलार की सीट से सिद्धारमैया को टिकट नहीं मिला

कोलार की सीट अहम है क्योंकि कांग्रेस ने कोलार से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को टिकट नहीं दिया है. उन्होंने काफी पहले ही इस सीट से  चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. उन्हें एक ही सीट से वरुणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वो अपना आगामी राज्य विधानसभा चुनाव वरुण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे.

'सावदी को अथनी सीट से टिकट मिलेगा'

दरअसल 14 अप्रैल को लक्ष्मण सावदी ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद सिद्धारमैया ने कहा था कि सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया था. मुझे सौ फीसदी यकीन था कि सावदी को अथनी सीट से चुनाव लड़ने का टिकट मिलेगा. उम्मीद भी है कि वह अपनी विधानसभा सीट जीतेंगे."

दरअसल कांग्रेस ने अभी तक 209 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. बाकी कि 15 सीटों पर उम्मीदवारों का के नामों की घोषणा होना अभी बाकी है. दरअसल कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीती 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. वहीं गुरुवार (6 अप्रैल) को जारी की दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवारों टिकट दिया गया था.