Karnataka BJP Star Campaigners List: कर्नाटक में होने विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारक की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,  केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की 26 एवं 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में रैली की तैयारी है.

बीजेपी के स्टार प्रचारकों के नाम1. पीएम नरेंद्र मोदी2. जगत प्रकाश नड्डा3. राजनाथ सिंह4. अमित शाह5. नितिन गडकरी6. बीएस येदियुरप्पा7. नलिन कुमार कटील8. बसवराज बोम्मई9. प्रह्लाद जोशी10. डीवी सदानंद गौड़ा11. केएस ईश्वरप्पा12. एम गोविंद करजोल13. आर अशोक14. निर्मला सीतारमण15. स्मृति ईरानी16. धर्मेंद्र प्रधान17. मनसुख भाई मंडविया18. के अन्नामलई19. अरुण सिंह20. डीके अरुणा21. सीटी रवि22. योगी आदित्यनाथ23. शिवराज सिंह चौहान24. हेमंता बिस्वा सरमा25. देवेंद्र फडणवीस26. प्रभाकर कोरे27. शोभा करंदलजा28. ए नारायणास्वामी 29. भगवंत खुबा30. अरविंद लिंबावल्ली31. बी श्रीरामुलु32. कोटा श्रीनिवासा पुजारी33. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल34. उमेश जाधव35. चालावदी नारायणास्वामी36. एन रविकुमार =37. जीवी राजेश38. जग्गेश39. श्रुति40. तारा अनुराधा

किच्चा सुदीप का नाम नहींहैरान करने वाली बात तो ये है कि बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का नाम शामिल नहीं किया है. हालांकि, बीते दिनों किच्चा सुदीप ने खुद ही ऐलान किया था कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने जा रहे हैं और बीजेपी का प्रचार भी करेंगे. किच्चा सुदीप के इस ऐलान को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी.

बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे जारी किये जायेंगे. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी लाया 10 हजार के सिक्के, थैला देख अधिकारी रह गए हक्के-बक्के, इतने घंटे बस गिनते रहे