चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. राज्य में 20 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही डीएमके ने रविवार शाम अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन, टी आर बालू और राज्यसभा सांसद कनिमोझी का नाम शामिल है. डीएमके की लिस्ट में 2G घोटाले के आरोपों के चलते जेल जा चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा का नाम भी शामिल है.
पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि मारन मध्य चेन्नई, ए राजा नीलगिरी (एससी) और टी आर बालू श्रीपेरुम्बदूर सीट से चुनाव लड़ेंगे. गौर करने वाली बात है कि इस बार डीएमके ने सूची में 13 नए चेहरों के नाम शामिल किए हैं.
एम के स्टालिन की बहन और राज्यसभा सदस्य कनिमोई दक्षिणी तमिलनाडु में तूतीकोरिन सीट से अपना भाग्य आजमाएंगी. पूर्व राज्य मंत्री एस जगतरक्षकन को अराक्कोनम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. ए राजा नीलगिरी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
डीएमके ने राज्य लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ समझौता किया है. कांग्रेस को तमिलनाडु में 9 सीटें दी गई है, जबकि बाकी 10 सीटों पर अन्य सहयोगी उम्मीदवार उतारंगे. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में डीएमके एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई थी.