Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. ताजा रूझानों में कांग्रेस इस समय बीजेपी से आगे चल रही है. वहीं, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले भी देखे जा रहे हैं. इस बार इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन चुनाव भी लड़ रहे हैं. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने उन्हें एम गोपीनाथ के सामने टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है. जुबली हिल्स सीट पर 2018 के चुनाव में बीआरएस को जीत मिली थी. लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा है. ताजा आंकड़ों में जुबली हिल्स सीट पर मोहम्मद अजहरुद्दीन पीछे चल रहे हैं.