Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस बीच नेताओं की तरह-तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक बयान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) का भी सामने आया. जिसमें उन्होंने यूपी-बिहार वाले भइया शब्द का इस्तेमाल किया. चन्नी ने कहा कि "पंजाबियों की बहू हैं प्रियंका गांधी... पंजाबन हैं, पंजाबियों की बहू हैं, पूरी ताकत के साथ एक तरफ हो जाओ पंजाबियों... यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइया जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं उन्हें हम घुसने नहीं देंगे." देखिए कार्टूनिस्ट इरफान की कलम क्या कहती है.


कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि जहां पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वोटर्स के पीछे भाग रहे हैं वहीं मुसीबत भी एक-एककर उनका पीछा कर रही हैं. सिद्धू तो पहले ही उनके पीछे पड़े हुए थे, उसके बाद यूपी-बिहार वाले बयान वाली मुसीबत भी उनके पीछे पड़ गई है. अब देखना है कि क्या 10 मार्च को उनका इन मुसीबतों से पीछा छूटेगा. 


'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर चन्नी की सफाई
यूपी और बिहार का जिक्र वाले अपने बयान को लेकर सीएम चन्नी ने बाद में सफाई भी दी. अपनी सफाई में चन्नी ने कहा कि, "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं." हालांकि चन्नी की सफाई काफी देर से आई है. क्योंकि उनके विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर अब तक उन पर कई तरह के वार कर दिए हैं. साथ ही जनता तक ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश हो रही है कि चन्नी बाहर से आए लोगों का विरोध कर रहे हैं. 


पंजाब की जिस रैली में चरणजीत सिंह चन्नी ने ये बयान दिया था, उसमें प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. जब चन्नी ने ये बयान दिया तो प्रियंका ने भी इस पर हाथ ऊपर कर तालियां बजाई थीं. प्रियंका की तालियों को लेकर भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. अब चन्नी के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने भी सफाई दी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि, चन्नी जी ने बोला कि पंजाब की सरकार, पंजाबी चलाएंगे. मुझे नहीं लगता कि कोई चाहेगा कि वो यूपी से आकर पंजाब में राज करे, न यूपी के लोग चाहेंगे कि उनके यहां कोई पंजाब से आकर के राज करे. इनका काम है कि कुछ भी घुमा दो, इनके साथ पूरी मीडिया है. आप लोग इनके साथ हैं. यह लोग किस भी चीज को ट्विस्ट कर देते हैं. चन्नी जी एक संदर्भ में बात कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें-


आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया- PM Modi और Rahul Gandhi पर Kejriwal का पलटवार


UP Election: आखिर क्यों अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में करहल सीट पर मुलायम सिंह को उतरना पड़ा?