HP Election Results 2022: किसी रोमांचक क्रिकेट मैच की तरह हिमाचल चुनाव की काउंटिंग हो रही है. कभी लगता है कांग्रेस आगे है और कभी लगता है बीजेपी आगे निकल रही है. दोनों ही पार्टियों की ये रोमांचक होड़ अब उन सीटों पर आकर टिक गई है, जहां वोटों का मार्जिन 1000 से भी कम है. जो पार्टी इन सीटों पर अच्छा कर जाएगी, वही पार्टी हिमाचल प्रदेश की किंग बन जाएगी.
21 सीट ऐसी हैं, जो हार जीत तय करेंगी
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीट हैं. 21 सीट ऐसी हैं, जहां पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशी के बीच मार्जिन 1000 से भी कम है. इन सीटों के नाम हैं. पूरी लिस्ट नीचे है, एक नजर देख लीजिए.
- बंजर- निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हितेश्वर सिंह कांग्रेस प्रत्याशी से 636 वोटों से आगे चल रहे हैं.भटियाट- इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार, कांग्रेस प्रत्याशी से 61 वोट से आगे चल रहे हैं.पठानिया- इस सीट कांग्रेस आगे है, लेकिन वोटिंग मार्जिन 1000 से भी कम है. बिलासपुर- कांग्रेस के बुम्बेर ठाकुर, बीजेपी के प्रत्याशी से 7 वोट से आगे हैं.चिंतपूर्णी- कांग्रेस के सुदर्शन सिंह बबलू, बीजेपी प्रत्याशी से 776 वोट से आगे चल रहे हैं.फतेहपुर- बीजेपी के राकेश पठानियां 432 वोट से लीड पर हैं.जसवन-परागपुर- बीजेपी के प्रत्याशी 886 वोट से आगे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर परजवाली- बीजेपी के संजय गुलेरिया 644 वोट से आगेझंडूता: कांग्रेस के प्रत्याशी, बीजेपी से 84 वोट से आगे चल रहे हैं.लाहौल-स्पीति- बीजेपी के डॉ. राम लाल सिर्फ 35 वोट की लीड लेकर चल रहे हैं.मनाली- बीजेपी के गोविंद सिंह ठाकुर 47 वोट से आगे हैं.नचान- बीजेपी के अजय सोलंकी 628 की लीड के साथ पहले नंबर पर हैं और कांग्रेस दूसरे परपालमपुर- बीजेपी के त्रिलोक कपूर 282 वोट से आगे चल रहे हैं.दरंग- कौल सिंह बीजेपी के आगे हैं पूरे 43 वोट सेशिमला - कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश जनार्था भाजपा के संजय सूद के मुकाबले 899 मतों से आगे चल रहे हैं. श्री नैना देवीजी - कांग्रेस के राम लाल ठाकुर भाजपा के रणधीर शर्मा से 892 वोट से आगे चल रहे हैं. श्री रेणुकाजी - इस सीट से भाजपा के नारायण सिंह कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार से 264 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. सुजानपुर - कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजिंदर सिंह भाजपा के रंजीत सिंह राणा स 165 वोट से आगे हैं. ठियोग - कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर सीपीआई (एम) के राकेश सिंघा से 67 मतों से आगे हैं. उना - कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती के मुकाबले 160 मतों से आगे हैं.