कर्नाटक: चुनावी माहौल में नेता जमकर अपने विरोधियों पर हमला कर रहे हैं, नेता एक दूसरे पर निजी हमला करने से भी नहीं रुक रहे हैं. कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा ही एक बयान दिया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी लगातार रैलियां कर रहे हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई टीवी और अखबारों के लिए इंटरव्यू भी दे रहे हैं. प्रधानमंत्री अपने इंटरव्यू में विरोधियों पर हमले बोल रहे हैं और बीजेपी का रोडमैप बता रहे हैं. कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने पीएम के इंटरव्यू को निशाना बताते हुए अजीबो गरीब बयान दे दिया है.
कुमारस्वामी ने कहा, ''मोदी हर सुबह उठकर चेहरे पर चमक लाने के लिए मेकअप या वैक्स लगाते हैं और फिर कैमरे के सामने बैठ जाते हैं. लेकिन हमलोग एक बार सुबह नहाते हैं और फिर अगले दिन ही अपना चेहरा धोते हैं. इसलिए कैमरे पर हमारा चेहरा अच्छा नहीं दिखता है. यहीं वजह है कि मीडिया सिर्फ मोदी को दिखाता है.''
आतंकवाद के मुद्दे पर भी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा और अपने पिता एचडी देवगौड़ा के कार्यकाल की याद दिलाई. कुमारस्वामी ने कहा ''देवगौड़ा 10 महीने के लिए प्रधानमंत्री थे. क्या उस वक्त देश में शांति नहीं थी. उस वक्त आतंकी कहां थे? लेकिन मोदी खुद को ऐसे दिखाते हैं मानो आतंकवाद के मुद्दे को उनके आलावा कोई और खत्म नहीं कर सकता.'' प्रधानमंत्री के मेकअप को लेकर दिए बयान के बाद सोशल मीडिया में जमकर कुमार स्वामी का मजाक भी उड़ा.