Haryana Exit Poll Results: हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है और एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल के रिजल्ट बता रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस नंबर वन पार्टी उभरकर सामने आएगी जबकि सत्ताधारी दल बीजेपी पीछे रहेगी. हालांकि असली नतीजे तो 8 अक्टूबर को आएंगे तभी पता चल पाएगा कि कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से संभावित स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इन सब के बीच एक पत्रकार ने हरियाणा के नतीजों को लेकर नई भविष्यवाणी की है जिससे सियासी पारा हाई हो सकता है. टीवी टुडे ग्रुप से जुड़े न्यूज तक के यूट्यूब चैनल पर पत्रकार आदेश रावल ने कहा, “हरियाणा जिताने के लिए नहीं बल्कि हराने के लिए वोट करता है. मोदी मैजिक के भरोसे बीजेपी 10 साल से जीतती आई है, अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है.”

‘हरियाणा में हुआ दिलचस्प चुनाव’

आदेश रावल ने दावा किया है, “हरियाणा में कांग्रेस 55 सीटों पर खड़ी हुई है और इसमें तीन से पांच सीटें प्लस माइनस हो सकती हैं. इसी तरह बीजेपी 25 सीटों पर खड़ी हुई है और इसमें भी तीन से पांच सीटें प्लस माइनस हो सकती हैं. 10 सीटें अन्य को जा सकती हैं, वो इसलिए क्योंकि इसमे कुछ निर्दलीय और अभय चौटाला की पार्टी भी कुछ सीटें जीत सकती है.” उन्होंने ये भी कहा कि इस चुनाव में मनोहर लाल खट्टर गायब रहे, जबकि उन्होंने इतने सालों तक राज्य की सत्ता संभाली. 

‘हरियाणा में नहीं हुआ त्रिकोणीय मुकाबला’

उन्होंने कहा, “हरियाणा में इलेक्शन बायपोलर हो गया और अगर ये मुकाबला त्रिकोणीय हो जाता तो बीजेपी को फायदा मिलता लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बायपोलर चुनाव में अन्य की जो मैंने 10 सीटें दी हैं वो भी घटेंगी और ये सीटें दो पार्टियों के बीच बंटेगी लेकिन जो अनुमान है वो ये है कि ये सीटें कांग्रेस के हिस्से में जा सकती हैं. तो इसलिए कांग्रेस को 55 सीटें मिल सकती हैं.”

ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? क्या कह रहा फलोदी सट्टा बाजार; जानें किस पर सबसे ज्यादा दांव