Haryana Elections हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होने है. उससे पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने आज (शुक्रवार, 27 सितंबर) को कालांवाली में चुनाव प्रचार किया, जहां उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने और भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के सवाल का जवाब दिया और विपक्षी दलों पर प्रहार भी किया.

Continues below advertisement

कुमारी शैलजा ने कहा कि मेरे खून में कांग्रेस है और मरते दम तक मैं कांग्रेस में ही रहूंगी. भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाती रहती है इसलिए लोग उनकी कुनीतियों से तंग आ चुके हैं. वहीं इनेलो और बसपा के डिप्टी सीएम बनाने के सवाल पर सैलजा का तंज कसते हुए कहा कि न इनेलो बसपा की सरकार बनेगी और न ही उनके डिप्टी सीएम बनेंगे. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में दलित समाज का सीएम हो सकता है. दलित समाज ने दलित सीएम की मांग भी की है.

'दलित चेहरे को आगे लाना चाहते हैं राहुल गांधी'

Continues below advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा कि समय के मुताबिक बदलाव आता है और राहुल गांधी भी दलित समाज को आगे लाना चाहते है. सीएम चेहरे को लेकर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के सीएम चेहरे का चयन हाईकमान करेगा. इसके बाद बीजेपी पर तंज कसते हुए सैलजा बोलीं, 2019 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला था. जेजेपी के 10 विधायकों की बैसाखी की बदौलत ही भाजपा सरकार में आई थी. इतना ही नहीं पिछले चुनाव में जेजेपी ने भाजपा के खिलाफ वोट मांगे थे. 

'मनोहर लाल ने 9 साल में हरियाणा को किया बर्बाद' 

कुमारी शैलजा ने कहा कि अब हरियाणा में भाजपा, जजपा के खिलाफ वोट पड़ेंगे. भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की कोई सुनवाई नहीं होती है. भारतीय जनता पार्टी में मंत्रियों और विधायकों ने सुनवाई नहीं होने का दुखड़ा कई बार पार्टी के नेतृत्व के सामने रोया है. भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के अलग अलग सुर देखने को मिलते थे. अब भी भाजपा ने अपने सीनियर नेताओं को साइड लाइन लगा दिया है.

मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, उन्होंने हरियाणा को पिछले साढ़े 9 साल में बर्बाद किया. अभय चौटाला द्वारा इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनाने के दावे पर कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में इनेलो और बसपा का कोई वजूद नहीं है. 

यह भी पढ़ें- Election 2024: हरियाणा-जम्मू में सपा को मिला झटका फिर क्यों कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ रहे अखिलेश यादव, ये रहा प्लान