Haryana Elections 2024 Result: हरियाणा में लगातार भाजपा सरकार. विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. एग्जिट पोल, जो बता रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बन रही है उनको भी आज के रुझानों ने फेल कर दिया. सरकार को किसानों और पहलवानों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी भाजपा हैट्रिक लगाने जा रही है. 

इसके पीछे क्या कारण है समझते हैं  

  • हरियाणा में बीजेपी की जीत का एक मुख्य कारण है, वो है कैंडिडेट का सिलेक्शन. बहुत लोगों ने इस बात पर गौर नहीं किया मगर बीजेपी ने बहुत सारे बड़े और पुराने नेताओं की टिकट काटी और ऐसे लोगों को टिकट दिया जो ज्यादा एक्सेप्टेबल थे.
  • इसी के साथ-साथ वंचित अनुसूचित जाति को डिप्राइव्ड शेड्यूल कास्ट का दर्जा देना पार्टी के लिए बहुत असर कर गया. इस वर्ग का हरियाणा में 14 फीसदी वोट शेयर है.
  • हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनने के तुरंत बाद धर्मेंद्र प्रधान ने अपना कैंप रोहतक, कुरुक्षेत्र, पंचकूला बनाकर रखा था. उन्होंने हेलीकॉप्टर लेकर बड़ी सभा करने की जगह कार से ग्राउंड जीरो पर जाकर छोटी-छोटी बैठकें की.
  • वह कार्यकर्ताओं से मीटिंग करते, रियलटाइम फीडबैक लेते और नेतृत्व को अवगत कराकर कमियों को तुरंत दुरुस्त करते रहे.
  • उन्होंने रूठे नेताओं को भी मनाया और कमजोर बूथों की पहचान कर दूसरे दलों के मजबूत कार्यकर्ताओं को भी अपनाया.
  • धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं को कहा था कि टीवी और सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ चल रही गॉसिप से निराश नहीं होना है और जमीन पर दोगुने जोश के साथ कार्य करना है.
  • शिक्षा मंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के भाषण, मुद्दों और योजनाओं को ग्राउंड जीरो पर जनता तक पहुंचाने के लिए कहा. उनका कहना था कि डबल इंजन की सरकार का भरोसा नीचे जमीन तक पहुंचाना है.
  • इस पूरे चुनाव के दौरान स्ट्रेटजिकली पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दूर रखा गया और सर्फ नायब सिंह सैनी को आगे रखा गया. जाट बहुल इलाक%