नई दिल्ली: हरियाणा के चुनाव में बीजेपी ने ‘अबकी बार 75 पार’ का नारा दिया था, लेकिन नतीजों में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई. अब बीजेपी को भरोसा है कि निर्दलीयों के सहारे एक बार फिर हरियाणा में उसकी सरकार बन जाएगी. इसके लिए बीजेपी ने अब जोड़तोड़ का खेल शुरू कर दिया है. हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने एलान कर दिया है कि वह और उनके साथ कुछ निर्दलीय विधायक बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं.

गोपाल कांडा ने बीजेपी को दिया समर्थन

गोपाल कांडा ने कहा है, ‘’मेरा परिवार शुरू से आरएसएस से जुड़ा रहा है. मेरे खून में आरएसएस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. मैं पीएम मोदी से बहुत प्रभावित हूं.’’ वहीं, निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह ने कहा है, ‘’मैं रानिया से विधायक चुनकर आया हूं. बीजेपी, मोदी जी की नीतियों को सामने रखकर बीजेपी का पुरजोर समर्थन कर रहा हूं.

ये निर्दलीय विधायक बना सकते हैं बीजेपी की सरकार

गोपाल कांडा के अलावा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, रंजीत चौटाला, बलराज कुंडू, सोमवीर सांगवान और नयनपाल रावत बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 विधायक चाहिए. लेकिन उसके पास सिर्फ 40 विधायक हैं. कल गोपाल कांडा ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद जे पी नड्डा और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.

बता दें कि बीजेपी संसदीय बोर्ड ने दोनों राज्यों में सरकार बनाने से जुड़े फैसलों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अधिकृत कर दिया है. बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी 40 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: इस बार विधानसभा पहुंचे 10 मुसलमान, शिवसेना का भी एक शामिल

हरियाणा में दूसरे और महाराष्ट्र में चौथे स्थान पर रहकर भी क्यों खुश है कांग्रेस?

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? महाराष्ट्र में शिवसेना ने BJP को CM पद के लिए याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला

Dhanteras 2019: देशभर में आज मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा