हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के नतीजों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस 35-35 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हरियाणा में जेजेपी और अन्य किंगमेकर की भूमिका में आते हुई दिखाई दे रहे हैं. जेजेपी ने 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि अन्य और निर्दलीय भी 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


रुझानों में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन रही है. बीजेपी या कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जेजेपी और अन्य पर निर्भर रहना पड़ सकता है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हुड्डा सरकार बनाने के लिए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला से संपर्क साधे हुए हैं. हालांकि जेजेपी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वह किस पार्टी के साथ जाएगी.


हरियाणा की राजनीति में सबसे बड़ी लूजर इंडियन नेशनल लोकदल साबित हो रही है. इनेलो रुझानों में दो सीटों पर आगे चल रही है. हरियाणा में बीजेपी को भी बड़ा झटका इसलिए लगा है क्योंकि खट्टर सरकार के 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला की हार लगभग तय है.


वहीं कांग्रेस के दिग्गज चेहरे कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला अपनी सीट बचाते हुए नज़र आ रहे हैं.


Assembly Election Results 2019 LIVE: हरियाणा में कड़ी टक्कर, बीजेपी-कांग्रेस 35-35 सीटों पर आगे