हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एक बार फिर राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में भी सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट सतीश नांदल को 58,213 वोटों से हराया है.


इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को 97,330 वोट मिले जबकि नांदल को 39,256 वोट हासिल हुए. 2019 के लोकसभा चुनाव में हुड्डा को सोनीपत लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा. कुछ वक्त पहले हुड्डा ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए थे, जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान उनके सामने झुक गया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया और वह इस वक्त राज्य में सबसे बड़ा जाट चेहरा भी हैं.


हरियाणा में ये रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे


हरियाणा की बात करें तो यहां बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से 6 सीट पीछे रह गई है. बीजेपी ने यहां 90 में से 40 सीटें जीती हैं और कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है. जेजेपी 10 सीटों पर जीती है और अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं. नतीजों के आधार पर राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना दिख रही है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. जेजेपी अभी हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में हैं.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने में दिक्कत नहीं, हरियाणा में निर्दलीय लगाएंगे बेड़ा पार


महाराष्ट्र: नागपुर साउथ वेस्ट सीट से लगातार तीसरी बार जीते सीएम फडणवीस, इस बार वोटों का अंतर घटा