Rajnath Singh Holi 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (24 मार्च) को सियाचिन की जगह लेह में जवानों के साथ होली मनाई. दरअसल, राजनाथ सिंह ने रविवार (24 मार्च) को सियाचिन में जाकर वहां तैनात जवानों के साथ होली मनाने का प्लान बनाया था, लेकिन रविवार सुबह अचानक मौसम में खराबी की वजह से उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा.


जानकारी के मुताबिक, बाद में राजनाथ सिंह ने लेह जाने का प्लान बनाया और वहां जाकर सशस्त्र बलकर्मियों के साथ होली मनाई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दी.  



रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर दी जानकारी


रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “सियाचिन में मौसम की खराब स्थिति के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे में बदलाव किया गया है. अब वह लेह में सशस्त्र बलकर्मियों के साथ होली मनाएंगे.” इससे एक दिन पहले राजनाथ सिंह ने लिखा था “24 मार्च को मैं दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में रहूंगा. वहां तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ होली मनाने के लिए उत्सुक हूं.”






गुलाल लगाकर दी जवानों को बधाई


राजनाथ सिंह के लेह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उपराज्यपाल बीडी मिश्रा, प्रशासन व सेना के उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया. राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख मनोज पांडे भी मौजूद रहे. इसके बाद रक्षा मंत्री ने लेह में 'हॉल ऑफ फेम' पर शहीद जवानों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. यहां से निकलकर उन्होंने जवानों के साथ होली मनाई और गुलाल लगाते हुए मिठाई भी खिलाई.


ये भी पढ़ें


निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने क्यों शिवसेना और बीजेपी को दिया समर्थन, क्या हैं इसके सियासी संकेत?