Gujarat Assembly Election Exit Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का भी मतदान हो चुका है और इसके नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं और सभी न्यूज चैनल्स ने अलग-अलग एग्जिट पोल्स चलाए हैं. इसी तरह से एक एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. साथ ही दूसरे एग्जिट पोल में आप को 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.


गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं जिसमें अगर किसी पार्टी के पास 92 सीटें आ जाती हैं तो उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुआ हैं जिसमें दूसरे चरण के लिए मतदान आज यानी 5 दिसंबर 2022 को संपन्न हुआ है. अब सभी को नतीजों का इंतजार है, लेकिन उससे पहले हम आप के लिए पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के नतीजे लेकर आए हैं. इसमें हम जानेंगे कि किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं. वैसे एक बात जाहिर हो चुकी है कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की हालत बहुत बुरी है.


आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें?


पोल ऑफ एग्जिट में आपको तीन सोर्स के नतीजें बताएंगे जिसमें न्यूज एक्स- जन की बात, रिपब्लिक टीवी- मार्क और टीवी9 गुजराती शामिल हैं. यहां पहले आम आदमी पार्टी की बात कर लेते हैं. इन तीनों ही एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी दहाई का आंकड़ा पार करती हुई नहीं दिख रही है.



  • न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 6-13 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.

  • इसके साथ ही रिपब्लिक टीवी-मार्क के एग्जिट पोल में आप को 2-10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

  • तो वहीं, टीवी 9 गुजराती के एग्जिट पोल की अगर मानें तो यहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.


आप ने किए थे ‘फ्री’ के वादे


आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में फ्री बिजली समेत कई बड़े वादे किए थे. बीजेपी के गढ़ में किला फतेह करने के लिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तबाड़तोड़ दौरे भी किए थे, हालांकि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव घोषित होने के बाद केजरीवाल को वहां फोकस करना पड़ा था. आप ने फ्री बिजली के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा का दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कही थी. इसके अलावा पार्टी ने हर सरंपच को 10 हजार रुपये सैलरी और बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया था.


ये भी पढ़ें: MCD Election 2022 Exit Poll: AAP, बीजेपी और कांग्रेस...MCD चुनाव में किसकी होगी जीत? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया