गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का नाम राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद के घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया. करीब 50 BJP कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से भूपेंद्र पटेल को टिकट देने की मांग की है.

गौरतलब है कि सीएम पटेल वर्तमान में इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. बीजेपी प्रवक्ता रुतविज पटेल ने कहा कि किसी अन्य उम्मीदवार ने घाटलोडिया की सीट के लिए टिकट की मांग नहीं की है. 

घटलोदिया सीट के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नामित

सीएम पटेल ने सितंबर 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था. सीएम पटेल इससे पहले अहमदाबाद में मेमनगर नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

उन्होंने 55 साल की उम्र में घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव जीता, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को 117,000 मतों से हराया. इसके अलावा, उन्होंने वर्ष 2010 और 2015 के बीच थलतेज वार्ड के पार्षद के रूप में कार्य किया.

गुजरात में बीजेपी का सीएम चेहरा होंगे वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात भाजपा इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा है कि पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को एक और कार्यकाल के लिए "दोहराया" जाएगा. उन्होंने टेलीविजन चैनल टीवी9 द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, पाटिल ने आम आदमी पार्टी (आप) की किसी भी चुनौती को भी खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस दूसरे स्थान पर रहेगी. यह पूछे जाने पर कि पार्टी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, पाटिल ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अच्छा काम किया है और उन्हें (एक और कार्यकाल के लिए) दोहराया जाएगा."

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं.इस महीने के अंत तक चुनाव आयोग चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बार बीजेपी के 'गढ़' गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है.