Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की हुई वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है. सामने आ रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी जो जीत का लगातार दावा कर रही थी उसके हक में अब तक केवल 6 सीटे आईं हैं. जबकि कांग्रेस की का प्रदर्शन बेहद खराब दिख रहा है. 


साल 2017 के चुनावों में वो तीन चेहरे जो हीरे बनकर उभरे थे आज गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. इसमें हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी शामिल हैं. 


साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में हार्दिक, अल्पेश, जिग्नेश की तिकड़ी भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत बनते दिखी थी. पाटीदारों के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाने वाले हार्दिक पटेल ने एक बड़ा आंदोलन चलाया था. वहीं, अल्पेश ठाकरे ने ओबीसी को एकजुट करने का काम किया था और जिग्नेश ने दलितों को एकजुट किया था. इस तिकड़ी के चलते भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक हारे थे. 


वहीं अब क्या स्थिति है... पढ़े...


हार्दिक पटेल


चुनावों से ठीक पहले हार्दिक पटले ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. हार्दिक ने अपने गृहनगर विरमगाम सीट से चुनाव लड़ा है और उनका मुकाबला कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड़ से चल रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी के हार्दिक पटेल वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता लाखाभाई भारवाड़ पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर है. 


अल्पेश ठाकोर


ओबीसी समाज के बड़े नेता माने जाने वाले अल्पेश ठाकोर ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर गांधीनगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा है. अल्पेश का मुकाबला कांग्रेस के हिमांशु पटेल और आम आदमी पार्टी के देवेंद्र पटेल से है. ताजा अपडेट के मुताबिक, अल्पेश ठाकोर दक्षिणी गांधीनगर सीट पर आगे चल रहे हैं. अल्पेश को 4 हजार 801 वोट अब तक मिल चुके हैं. वहीं, कांग्रेस के हिमांशु को 3 हजार 560 वोट मिले हैं. 


जिग्नेश मेवानी


दलित राजनीति का चेहरा माने जाने वाले जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस की टिकट पर वडगाम से चुनाव लड़ा है. मेवानी को बीजेपी के मणिलाल वाघेला हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, जिग्नेश इस वक्त वडगाम में पहले नंबर पर चल रहे हैं. जिग्नेश ने 1200 वोटों से बढ़त बनाई है. 


यह भी पढ़ें.


 Gujarat Elections 2022: गुजरात की तिकड़ी हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश... कैसे हुईं इनकी राहें जुदा?